लेटेस्ट OS Android 14 दिया गया है । साथ में Android 15 का Update सपोर्ट के साथ 3 साल तक सेक्युर्टी अपडेट भी मिल जाता है ।
यह फोन आपको Mediatek Dimensity 7025 प्रोसेसर के साथ मिलेगा ।
यह फोन 3 कलर में वेरियंट में मिलता है । Pearl Blue, Mint Green और Ice Lilac
सबसे बड़ी बात यह है कि इसका डिस्प्ले, 120 Hz के साथ 16.5cm (6.5 इंच) का फूल HD IPS LCD डिस्प्ले मिल जाएगा ।
Moto G64 5G यह फोन कैमरा के मामले में भी शानदार है । रिअर कैमरा : 50MP + 8MP के साथ फ्रंट कैमरा 16MP का दिया है ।
इस फोन की सबसे बड़ी अच्छी बात यह है की, कीमत के मामले में इस फोन की कीमत बहुत कम देखने को मिलती है । 8GB + 128GB - 14,999 16GB + 256GB - 16,999
Moto G64 5G यह फोन आपको दो वेरियंट मे मिलेगा, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी मेमोरी और 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी मेमोरी ।
इसके बैटरी की बात करे तो , 6000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी ।