Moto g64 5G : इस फोन का जबाब नहीं - कीमत भी कम है 

Moto g64 5G : इस फोन का जबाब नहीं - कीमत भी कम है 

 OPERATING SYSTEM 

लेटेस्ट OS Android 14 दिया गया है । साथ में Android 15 का Update सपोर्ट के साथ 3 साल तक सेक्युर्टी अपडेट भी मिल जाता है ।

 PROCESSOR 

यह फोन आपको Mediatek Dimensity 7025 प्रोसेसर के साथ मिलेगा ।

COLOUR 

यह फोन 3 कलर में वेरियंट में मिलता है । Pearl Blue, Mint Green और Ice Lilac

 DISPLAY  

सबसे बड़ी बात यह है कि इसका डिस्प्ले, 120 Hz के साथ 16.5cm (6.5 इंच) का फूल HD IPS LCD डिस्प्ले मिल जाएगा ।

CAMERA 

Moto G64 5G यह फोन कैमरा के मामले में भी शानदार है । रिअर कैमरा : 50MP + 8MP के साथ फ्रंट कैमरा 16MP का दिया है ।

MARKET PRICE 

इस फोन की सबसे बड़ी अच्छी बात यह है की, कीमत के मामले में इस फोन की कीमत बहुत कम देखने को मिलती है । 8GB + 128GB - 14,999 16GB + 256GB - 16,999

RAM & STORAGE 

Moto G64 5G यह फोन आपको दो वेरियंट मे मिलेगा, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी मेमोरी और 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी मेमोरी ।

BATTERY 

इसके बैटरी की बात करे तो , 6000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी ।